चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

ढूकिया हॉस्पिटल में सजना देवी का हुआ कैशलेस सफल घुटना प्रत्यारोपण

झुंझुनू, जिले के गांव चनाना निवासी सजना पत्नी महेंद्र सिंह को ढूकिया हॉस्पिटल में घुटनों के दर्द से राहत मिल गई। सजना देवी का डॉ महेन्द्र द्वारा कैशलेश घुटना प्रत्यारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि सजना देवी ऑपरेशन के 24 घंटे के भीतर ही चलने लगी व एकदम स्वस्थ है ! सजना देवी ने बताया कि पहले वो घुटनों के दर्द से पेरशान थी पर अब वह स्वस्थ है इसके लिए उन्होंने ढूकिया हॉस्पिटल को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल की व्यवस्थाएं बहुत शानदार है। स्टॉफ का व्यवहार बहुत मधुर है उपचार भी बेहतरीन है। ढूकिया हॉस्पिटल संचालक डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि हॉस्पिटल मैं योग्य व अनुभवी डॉक्टरों कि टीम है जो 24X7 उपलब्ध रहती है। उन्होंने बताया कि ECHS, RGHS, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में घुटने, कुल्हे के निःशुल्क प्रत्यारोपण व लेज़र मशीन द्वारा पथरी के ऑपरेशन कि सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button