झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

समाज सेवा ही सच्ची राष्ट्र सेवा है – इंजी. ढूकिया

स्थानीय गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक वि़द्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में मंगलवार को सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ माँ सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य इंजी प्यारेलाल ढूकिया थे। अध्यक्षता प्रिंसिपल शुभकरण खीचड़ ने की। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, न्यू राजस्थान स्कूल प्रिंसिपल वन्दना जाँगिड़ उपस्थित थे। इंजी. ढूकिया ने मानवता को सच्ची सेवा के साथ जोडक़र छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के क्षेत्र में चिंतन व मनन की आवश्यकता बताई उन्होनें कहा कि समाज सेवा ही राष्ट्र सेवा है। राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे संगठन समाज एवं राष्ट्र उत्थान मे सहायक है। छात्रा नित्या, मोनिका, कुलदीप, आसमा ने सेवा योजना सम्बन्धित जानकारी दी। एन.एस.एस. प्रभारी ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सात दिनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल शुभकरण खिचड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर प्राध्यापक सुधीर शर्मा, योगेन्द्र बसेरा, मनीष सैनी, नवीन सोनी, गौरव जाँगिड़ व निधि सिहाग मौजूद थे। मंच संचालन हिन्दी व्याख्याता मंगल जाँगिड़ ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button