इंडियन रेडक्रोॅस सोसायटी के तत्वाधान में गुरूवार को मैना सदन में आयोजित समारोह के दौरान जिले में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत सामाजिक सहभागीता क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर 8 मार्च को झुंझुनू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट शासन सचिव लक्ष्मीनारायण सोनी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने के उपलक्ष पर जिले के समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित नागरिकों ने साफा बांध कर एवं माला पहनाकर हार्दिक नागरिक अभिनन्दन किया। मौके पर विधायक सीकर रतनलाल जलधारी, नगर सभापति जीवण खान, पुलिस अधीक्षक विनित कुमार सहित श्री ठकराल की धर्मपत्नी एवं श्री सोनी की धर्मपत्नी साथ थी। अतिथियों ने चयनित 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी बनाने के लिए दानवीरों के सहयोग से दरी, वजन मशीन, पानी का कैम्पर आदि कार्यकर्ताओं, सहायकाओं को वितरण किये।
विधायक रतनलाल जलधारी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत सामाजिक सहभागीता क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट शासन सचिव लक्ष्मीनारायण सोनी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने पर जिले के समाजसेवी व नागरिक गोरान्वित हुए है। इस प्रकार की सहभागीता से ही जिले अनेक सरहानिय कार्य हुए है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट शासन सचिव लक्ष्मीनारायण सोनी ने सम्मानित पाकर भावविभोर होकर कहा कि यह सम्मान मुझे नहीं यह श्रेय जनता के संकल्प, जुनून के साथ कार्य करने पर जाता है। उन्होंने कहा कि सीकर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान में उल्लेखनीय कार्य किया है। जिला प्रशासन के साथ लोगों ने अपनी सहभागीता प्रदान की है जिसके तहत ही बालिकाओं का लिंगानुपात एवं शिक्षा के क्षेत्र में दिनों-दिन प्रगति कर रहा है। उन्होंने अन्य जिलों का उदाहरण देते हुए कहा कि बोरवेल में लड़की को बचाने के लिए 34 घन्टे में रात-दिन कार्य कर निकालना, रात्रि चौपाल में गरीब व्यक्ति को कटे हुए विद्युत कनेक्शन को पुनः जुड़वाना आदि कई बार जिम्मेदारियां आती जिन्हें हमें वह कार्य करने को मजबूर कर देता है। हमें भी गर्व होता है।
जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि जिले में सामाजिक सहभागीता क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर राष्ट्रीय सम्मान मिला है उसे यहां की जनता को समर्पित है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान की नींव एल.एन.सोनी ने रखी थी उसे आगे बढ़ाने कार्य यहां की जनता के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर किया है। उन्होंने अभिभावको से कहा कि बेटियों को पढ़ाओं पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार देने में अपका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिले में आई बैंक की सुविधा नहीं होने से कई समस्याएं आती है आपके सहयोग से आई बैंक की स्थापित करना अति आवश्यक है। इंडियन रेडक्रोॅस सोसायटी ने जिले ब्लॉक स्तरी भी अनक कार्य कर रही है। स्वस्थ्य सेवाओं में भी अच्छे कार्य हुए है।
पुलिस अधीक्षक विनित कुमार ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लिंगानुपात सुधारने, बाल विवाह रोकन में सहयोग, अदला-बदला के साथ किये जाने वाले विवाह रोकने का संकल्प लें। संकल्प के साथ कार्य करने से ही सफलता मिलती है।
नगर सभापति जीवण खान ने कहा कि ठकराल व सोनी को सम्मानित होने पर बधाई देते हुए कहा कि जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान में सरहानिय कार्य हुआ है उन्होंने अपनी चार बेटियों की सरहाना करते हुए कहा कि सभापति पद पर पहुंचने का करण मेरी बेटियां ही है। दैनिक उद्योग आस-पास के सम्पादक पशुपति शर्मा ने बेटी बचाओं का आव्हान किया कि सबको मिलकर वर्तमान लिंगानुपात को सुधारें। सामाजिक स्तर पर भी अलख जगाने का प्रयास करने का मंथन करना होगा। महावीर पुरोहित ने कविता द्वारा अभिनन्दन किया। जिला साक्ष्रता अधिकारी रोकेश लाटा ने बताया कि रेडक्रोस सोसायटी में 152 लोगों का जोड़ा गया है सोसायटी ब्लॉक स्तर पर कार्य कर रही है। एसके अस्पताल में सांझी रसोई संचालित कर मरीजों व उनके परिजनों को 10 रूपए में भर पेट खाना खिलाया जा रहा है।
रेडक्रोस सोसायटी के कोषाध्यक्ष पन्नालाल सारडा ने स्वागत उदबोधन दिया। कार्यक्रम शुरूआत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रजव्वलित कर किया। समाजसेवी घनश्याम प्रसाद सोभासरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पीएमओ एस.के. शर्मा, रामचन्द्र नेहरा, पुखराज सोनी, शिवप्रसाद सोनी, राजकुमार सैनी, सुरेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, राधेश्याम पारीक, सत्यनारायण पटेल, कांती प्रसाद पंसारी, रमेश बोहरा, पन्नालाल सारडा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सम्पति मिश्रा, निलम मिश्रा सहित जिले भर से आये समाजसेवी, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे