चिकित्साचुरू

अब मौसमी बीमारियों से लड़ने के लिए चुरू का आमजन होगा जागरूक

 जिले में मौसमी बीमारियों के खिलाफ लड़ने व आमजन को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य दल घर-घर दस्तक दे रहा है। 21 मार्च से शुरू हुए ‘‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’’ अभियान में अब तक चिकित्सा विभाग की 1146 स्वास्थ्य टीमों ने 94 हजार 497 घरों में जाकर स्वास्थ्य सर्वे किया हैं। इसके अलावा मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक कर जल स्रोत वाले स्थान पर सफाई के निर्देश दिए है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि 1146 टीमों ने जिले में स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान के तहत 7147 जल स्रोत में टेमीफोस की दवा डाली गई। इसके अलावा जिले में 30 हजार 233 पानी की टंकियों की सफाई करवा कर 1689 स्थानों पर मच्छरों के लार्वा नष्ट किए गए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य दलों ने जिलों में 5725 कुलर व 6374 परिंडो की भी सफाई करवाई गई। इसके अलावा कई स्थानों पर फोगिंग करवाई गई है। टीम में दो नर्सिंग छात्र, वार्ड की आशा सहयोगिनी व एएनएम को शामिल किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य दल टीम 23 मार्च तक जिले के सभी घरों में घर-घर सर्वे के साथ लोगों को जागरूक करेगी। मच्छरों को भगाने व मौसमी बीमारियों-डेंगू, मलेरियां, स्वाईन फ्लू, चिकनगुनिया एवं स्क्रब टाइफस जैसे रोगों की रोकथाम, सावचेत रहने संबंधी जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है। अभियान चलाकर एंटी लार्वा एक्टिविटी की जा रही है। अभियान के तहत जिलें के सभी राजकीय व निजी अस्पतालों, समस्त शहरी डिस्पेंसरीज व शिक्षण संस्थानों में मच्छरों के लार्वा स्त्रेतो के बारें में जानकारी देकर , साफ पानी के स्त्रोतो में जिनमें लार्वा देखे गए। उनमें मौके पर ही टेमीफोस डाला गया। गंदे पानी के गड्डो में जला हुआ तेल डाला गया। मच्छरों को मारने के लियें फोऋृगग और पायरेथ्रियम का स्प्रे करवाया गया है।
जिले में सप्ताह में एक दिन रविवार को ‘‘ड्राई-डे’’ सूखा दिवस मनाने के लिए कहा गया। जिसमें पानी के पात्रों को रविवार को खाली कर सुखाकर भरना है। चिन्हि्त कर हाई रिस्क एरिया में विशेष ध्यान देकर मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु प्रचार प्रसार सामग्री का अधिकाधिक उपयोग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button