चुरूताजा खबरशिक्षा

चूरू में पैरा लीगल वॉलन्टियर्स का तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू

 राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 22 मार्च को नवनियुक्त पैरा लीगल वॉलन्टियर्स का तीन दिवसीय इंडक्शन टे्रनिंग कार्यक्रम का आयोजन ए.डी.आर. सेण्टर चूरू में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि मानीय नालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पैरा लीगल वॉलन्टियर्स का अपने क्षेत्रों में जाकर आमजन में कल्याकणारी योजनाओं व विधिक सेवाओं की जानकारी देकर जागरूक करने का कार्य करें।
राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रवण कुमार सैनी ने सभी पैरा लीगल वॉलन्टियर्स को संविधान के आधारभूत ढांचे के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट राजेश कुमार दड़िया ने सभी पैरा लीगल वॉलन्टियर्स को प्रशिक्षण का परिचय, उद्देश्य एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम और पैरा लीगल वॉलन्टियर्स की भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराते हुए बाल विवाह, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लिंगानुपात, दहेज प्रथा आदि ज्वलन्त समस्याओं के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में योगदान प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंगाल शर्मा द्वारा सभी पैरा लीगल वॉलन्टियर्स को अपराध संबंधी नियमों की आधारभूत जानकारी प्रदान की गई वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार सैनी ने श्रमिक वर्ग की विभिन्न समस्याओं के संबंध में श्रमिकों की सहायता संबंधी जानकारी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button