जिला पुलिस प्रशासन एवं झुन्झुनू नागरिक मंच के तत्वावधान में
झुन्झुनू रोडवेज बस स्टेण्ड के पास स्थित कस्वां कॉम्पलेक्स में जिला पुलिस प्रशासन एवं झुन्झुनू नागरिक मंच के तत्वावधान में सामाजिक समरसता बढ़ाने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया गया। पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद् द्वारा चलाये गये अभियान के तहत ट्रेफिक व्यवस्था करना, पार्किंग व्यवस्था एवं अतिक्रमण हटाने को लेकर अपना सहयोग देने के लिए सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में रणवीर झाझडिय़ा, अमित खींचड़, सुनील सुण्डा, अभिषेक सुण्डा, सुभाष एवं अजय व्यास को सम्मानित किया गया। इनके सम्मान में इनको माला पहना कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। मंच के संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक मंच के जिलाध्यक्ष डॉ. दयाशंकर बावलिया थे, मुख्य अतिथि शहर उपपुलिस अधीक्षक ममता सारस्वत थी, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढ़ाका, शहर यातायात प्रभारी विश्वजीतसिंह एवं विनोद कटेवा थे। शहर के व्यापारियों ने अपने खर्च पर पार्किंग व्यवस्था करके एक उदाहरण पेश किया है। इससे शहर के अन्य व्यापारियों को भी प्रेरणा मिलेगी।