चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

डब्लूएचओ कन्सलेंट ने टीबी कार्यक्रम की झुंझुनूं में समीक्षा

आरएनटीसीपी कार्यक्रम में जुड़े कार्मिकों को दिए निर्देश



टीबी उन्मूलन के लिए जिले में चल रहे आरएनटीसीपी कार्यक्रम की समीक्षा करने बुधवार को जयपुर से डब्लूएचओ कन्सलेंट डॉ. संजय सिन्हा झुंझुनूं पहुंचे। जिन्होंने शहर के अनेक स्वास्थ्य केंद्र का दौर कर फिल्ड स्तर पर आरएनटीसीपी कार्यक्रम की समीक्षा की। इसके बाद डॉ. सिन्हा ने जिला क्षय निवारण अधिकारी डॉ. प्रहलाद दायमा की उपस्थिति में मांगीलाल जैन क्षय निवारण केंद्र पर ब्लॉक वाईज आरएनटीसीपी कार्मिकों के साथ बैठक की। बैठक में डब्लूएचओ कन्सलेंट ने प्रत्येक टीबी मरीज का एचआईवी, ब्लड सुगर टेस्ट करवाने, सभी एचआईवी रोगियों का स्पूडम जांच करवाने, फिल्ड स्टॉफ द्वारा टीबी-एचआईवी रोगी को प्राथमिकता देते हुए उसकी होम विजिट करने, आईसीटीसी व आरएनटीसीपी कार्मिकों में आपसी समन्वयक स्थापित होने, निजी स्तर पर उपचारित प्रत्येक रोगी व उससे संबंधित निजी चिकित्सको को समय पर भुगताने दिलवाने, बिना नोटिफाई टीबी रोगियों का उपचार करने वाले निजी चिकित्सकों की सूची उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कहीं। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रहलाद दायमा ने सभी फिल्ड स्टॉफ को प्रत्येक माह की पांच तारीख को प्रस्तुत अपने अग्रीम भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार विजिट करने के निर्देश दिए। साथ भ्रमण के दौरान अपनी गतिविधि की फोटो वाट्सअप ग्रूप में शेयर करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी ने संबंधित सिनियर डोट्स सुपरवाईजर को अपने टीयू की ब्लॉक मिंटिग में भाग लेने तथा बैठक में टीबी कार्यक्रम की बीसीएमओ के साथ प्राथमिकता से चर्चा करने के लिए पांबद किया। बैठक में जिला व ब्लॉक स्तर के आईसीटीसी व आरएनटीसीपी कार्मिक उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button