नोबल शैक्षणिक समूह देवलावास के निदेशक
बुहाना, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नोबल शैक्षणिक समूह देवलावास के निदेशक संदीप नेहरा को राजीव गांधी समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडो नेपाल समरसता संगठन के द्वारा कृष्ण मेनन मार्ग दिल्ली पर किया गया था। यह संगठन भारत व नेपाल के मध्य बहुआयामी संबंधों को उच्च स्तर तक बढ़ाने के लिये कार्य करता है। संदीप नेहरा को यह सम्मान ग्लोबल विलेज के साथ शिक्षा में उल्लेखनीय कार्यों के लिये दिया गया। नेहरा को कार्यक्रम में राजीव गांधी समरसता अवार्ड , नेपाल राष्ट्र की सम्मानित टोपी, मैडल, अभिनंदन पत्र, शॉल व बैज भेंट कर सम्मानित किया । अवार्ड की सूचना मिलने पर विद्यालय स्टाफ सहित अभिभावकों ने बधाई देनी शुरू कर दी। वहीं स्कूल में भी खुशी का माहौल रहा। नेहरा को नोबल शैक्षणिक समूह की निदेशक (शैक्षिक) सुमन नेहरा, नवीन चौधरी ‘नोबल’ , प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार, विजय सिंह, बलवंत डांगी सहित शुभचिंतकों ने बधाई दी। विदित रहे कि मूलतः झुंझुनूं जिले के रहने वाले नेहरा को केंद्रीय मंत्री पासवान के द्वारा शान ए हिन्द तथा सिंघानिया विश्वविद्यालय के द्वारा भी शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया था।