कल भाजपा की प्रत्याशियों की घोषित सूची में से वर्तमान सांसद संतोष अहलावत का पत्ता कट जाने के बाद में झुंझुनू की राजनीति में हलचल तेज हो गई है आज सांसद संतोष अहलावत ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाकर उनका फीडबैक लिया। उन्होंने पार्टी को पुनः विचार करने के लिए 2 दिन का समय दिया है उसके बाद में जिला मुख्यालय पर वह कार्यकर्ताओं की सभा आयोजित कर अपना फैसला सुनायेगी। प्रदेश की एकमात्र महिला सांसद की टिकट कटने व विधायक नरेंद्र कुमार को टिकट मिलने पर हमने कुछ लोगो की नब्ज टटोली जिसमे कई बातें सामने उभर कर आई। झुंझुनू के वरिष्ठ पत्रकार ओम स्वामी ने बताया कि संतोष अहलावत की टिकट काटना भाजपा की मजबूरी है क्योंकि 5 साल में आमजन से दूर रही साथ ही वह अहंकार में डूबी रही जब भी कोई व्यक्ति के पास गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास समय नहीं है। परिवारवाद में फंसी रहने के कारण वह पूरे लोकसभा क्षेत्र में भी नहीं गई। वहीं नरेंद्र कुमार की साफ छवि और मिलनसार व्यक्तित्व के चलते यह बात उनके पक्ष में गई। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मांवडिया ने कहा कि नरेंद्र कुमार को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है पार्टी का यह बहुत ही अच्छा निर्णय है पार्टी को कार्यकर्ताओं का साथ है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति में थोड़ी बहुत नाराजगी खास बात नहीं है। वही सांसद संतोष अहलावत पर पूछे गए सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि संतोष अहलावत पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं वह हमारी सांसद रही हैं। अति उत्साह में कभी कुछ कह दिया जाता है वह कोई बात नहीं सब ठीक हो जाएगा। वहीं इस्लामपुर के युवा व्यापारी नरेश कुमावत से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें तो किसी प्रत्याशी से मतलब नहीं है हमें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मतलब है। प्रत्याशी कोई भी वोट हमारा नरेंद्र मोदी को जाएगा। साथ ही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा सांसद गांव में जीतने के बाद एक बार भी नहीं आई और हमारे गांव में कोई काम भी नहीं करवाया। लेकिन हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि हमारा वोट तो मोदी को ही जाना है।