सीकर, एनएचएम के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत कार्मिकों ने जिला कलेक्टर नरेश ठकराल को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में कार्मिकों के लिए एनआरएचएम, एनयूएचएम नियमितीकरण का वादा संविदा कार्मिको से कांग्रेस सरकार ने किया गया था । अनिल कुमार जिला अध्यक्ष सीकर ने बताया कि ज्ञापन में सरकार द्वारा लंबे शोषण को समाप्त कर सहानुभूति पूर्वक नियमितीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ की मांग के साथ ही 8 मार्च 2018 को झुंझुनंू में प्रधानमंत्री की सभा में अपनी मांगों को रखने के लिए कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया था। पूर्वोत्तर सरकार मांगे मनाने के स्थान पर उनके खिलाफ झूठे मुकदमों दर्ज कर लिए थे उन मुकदमों को हटाए जाने की भी मांग मुख्यमंत्री से जिला कलेक्टर के माध्यम से की गई। जिला कलेक्टर को विगत हड़ताल में हुए समझौते की अनुपालना में नियमानुसार वेतन वृद्धि एवं लॉयल्टी बोनस का भुगतान भी अभी तक नहीं होने की भी जानकारी दी है । जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सरकार के दिल में इन कार्मिको के प्रति कभी सकारात्मक रवैया नहीं दिखाया गया इसी वजह से आज ये कार्मिक अल्प वेतन पर कार्य को मजबूर है एवं सामाजिक जीवन में बहुत सी कठिनाई का सामना कर रहे है। एवं पिछले 10 से अधिक वर्ष से नियमितीकरण का सपना संजोए बैठे है। एनएचएम कार्मिकों को 22 फरवरी तक तीन दिवस में मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो कार्मिक हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हो जाएंगे।