कांग्रेस के अनिल शर्मा निर्वाचित
चूरू, जिले के सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव अंतर्गत पड़े मतों की गणना गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मतगणना के बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा 26852 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। रिटनिर्ंग अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने निर्वाचित उम्मीदवार को प्रमाण पत्र प्रदान किया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक डॉ लक्षमिशा जी के पर्यवेक्षण एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं मानदंडों की पालना करते हुए रिटनिर्ंग अधिकारी बिजेंद्र सिंह एवं सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी सुभाष कुमार ने दो मतगणना कक्षों में मतगणना संपन्न करवाई।
रिटनिर्ंग अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि ईवीएम तथा पोस्टल बैलेट मतों की गणना के बाद घोषित आखिरी परिणाम के अनुसार, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा को 91357 मत, भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार को 64505 मत, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लाल चंद मूंड को 46753 मत, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट) के सांवर मल मेघवाल को 2071 मत, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के परमाना राम को 928 मत, निर्दलीय उमेश सहू को 331, निर्दलीय प्रेम सिंह को 189 मत, निर्दलीय विजय पाल सिंह खुशनामा जनादेश को 311 मत, निर्दलीय सुभाष चंद्र को 968 मत, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित को 647 मत मिले। कुल 2 लाख 9 हजार 837 मतों में से 1777 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।
इस दौरान मतगणना स्थल पर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, एसडीएम निखिल कुमार, तहसीलदार धीरज झाझड़िया सहित प्रशासन, पुलिस और निर्वाचन से जुड़े विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं मतगणना कार्य से जुड़े समस्त व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया है।