खेत-खलियानझुंझुनूताजा खबर

सरसों चने की सरकारी खरीद शुरू

क्रय विक्रय सहकारी समिति ने


क्रय विक्रय समिति में फसल बेचते किसान

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के मंडी स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति ने किसानों की सरसों व चने की सरकारी खरीद बुधवार से शुरू कर दी है। समिति से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी खरीद के लिए किसान को भामाशाह कार्ड, गिरदावरी अंको व शब्दों में पी ३५ क्रमांक के साथ, आधार कार्ड व बैंक पास बुक लानी होगी। उन्होनें बताया कि चने की सरकारी कीमत प्रति किंवटल ४८२० सरसों की सरकारी कीमत प्रति किंवटल ४२०० रूपए है। एक किसान अधिकतम २५ किवंटल फसल विक्रय कर सकता है। सरकारी खरीद शुरू होने से किसानों को अपनी उपज का वाजिब मुल्य मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button