खुले पड़े बोरवेल से हादसे की आशंका
सिंघाना [के के गाँधी ] निकटवर्ती गांव सांवलोद में ठेकेदार की हठधर्मिता के चलते सरकारी बोरवेल चालु नही होने से गांव में पेयजल संकट गहरा गया है जिससे ग्रामीणों को पानी कि किल्लत से जुझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जलदाय विभाग की तरफ से एक सार्वजनिक बोरवेल बनाया गया था जिसको महीनाभर बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने उसको चालु नही किया है जिसके चलते ग्रामीण महिलाओं को तपती दुपहरी में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। महिलाओं का कहना है कि एक तो क्षेत्र में वैसे ही पानी कि किल्लत चल रही उपर से जलदाय विभाग बोरवेल तो बना दिया लेकिन उसको चालु नही किया गया है कई बार विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार से बात कर चुके लेकिन कोई समाधान नही हो रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बोरवेल खुला पड़ा हुआ है जिससे कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।