झुंझुनूताजा खबर

न्याय मित्र केके गुप्ता कल से झुन्झुनू जिले के दौरे पर

निकाय झुन्झुनू, मंडावा और नवलगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का करेंगे निरीक्षण

निरीक्षण के आधार पर दिए जाएंगे नंबर और न्यायालय को रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 26 फरवरी को जिला झुंझुनू और चूरू तथा 27 फरवरी को सीकर में लेंगे बैठक

झुंझुनू, स्थाई एवं अनवरत और लोक अदालत जिला झुंझुनू द्वारा वर्ष 2022 में नगर परिषद झुंझुनूं और नगर पालिका मंडावा तथा नवलगढ़ के लिए नियुक्त किए गए न्याय मित्र केके गुप्ता 25 फरवरी रविवार से झुंझुनू जिले के दौरे पर रहेंगे। न्यायालय द्वारा न्याय मित्र श्री गुप्ता के कार्यकाल में 1 वर्ष की बढ़ोतरी भी की गई है।

न्याय मित्र गुप्ता ने नगर परिषद झुंझुनूं के आयुक्त और नगर पालिका मंडावा तथा नवलगढ़ के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखते हुए निर्देशित किया है कि, उनके द्वारा उक्त तीनों निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए कार्यों का सघन निरीक्षण किया जाएगा। जिसके तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई, अतिक्रमण (सडकों पर), नाईट स्वीपिंग, सड़कों पर जानवर, सड़कों की स्थिति, सड़कों पर लाइटें, कचरा यार्ड, सड़कों पर पानी भराव, प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध, वार्डो में कर्मचारी सफाई, हवेलियों का जीर्णोधार, सार्वजनिक टोयलोटो की सफाई दिन में, रोड लाइटे, शिकायतों का निस्तारण, दीवारों की सफाई, पेन्टिंग कार्य और अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया जाएगा।

न्याय मित्र गुप्ता ने तीनों निकायों के स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े हुए अधिकारियों को यह भी रिपोर्ट तैयार रखना को निर्देशित किया है कि गत 1 जनवरी 2023 से 1 जनवरी 2024 तक “स्वच्छ भारत मिशन” पर आप द्वारा कहाँ-कहाँ क्या खर्चा किया गया? तथा कितनी राशि का भुगतान बकाया हैं एवं आगामी इस वर्ष की क्या प्लानिंग है? तथा लेगैसी वेस्ट हेतु क्या कार्य चल रहा है इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर तैयार रखे तथा इसमें अपनी रूचि रखकर कार्य शीघ्र करवाये। उपरोक्त कार्यो के निरीक्षण के आधार पर नम्बरिंग की जाएगी तथा माननीय न्यायालय को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

इधर, केके गुप्ता स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजस्थान सरकार के प्रदेश समन्वयक के पद पर भी नियुक्त हैं। विगत एक माह से दक्षिण राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के समस्त जिला कलेक्टर और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े हुए समस्त कार्मिकों के साथ निरंतर बैठके ली गई है। बैठक में स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा तथा विभाग के मंत्री मदन दिलावर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को बड़ी गंभीरता से लिया जा रहा है। इस राष्ट्र व्यापी अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसी की निरंतरता में प्रदेश समन्वयक गुप्ता शेखावाटी अंचल के दौरे पर रहेंगे। आगामी 26 फरवरी सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद कार्यालय सभागार झुंझुनू में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित किया जाएगा। इसके पश्चात शाम 4:00 बजे जिला परिषद कार्यालय चूरू में बैठक को संबोधित किया जाएगा। आगामी 27 फरवरी मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार सीकर में स्वच्छता कार्यशाला को संबोधित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button