संत समागम के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाई श्रीमती संतरा देवी बागड़ी की पुण्यतिथि
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] मानवता की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता। यह बात यहां श्याम शरण मैरिज गार्डन में संतरा देवी बागड़ी की 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही। इस अवसर पर सावित्री बाई फुले शिक्षिका अवार्ड 2024 व प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ, अनुशासित व एकजुट समाज ही विकास उन्नति कर सकता है।
सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज के सानिध्य में बुधवार को संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती बागड़ी की 10वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉ अर्चना पुरोहित व श्रीमती आरती सैनी को सावित्री बाई फुले शिक्षिका अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया जबकि 65 से अधिक प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के चैयरमेन अनिल कुमार बागड़ी ने की। जबकि ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी उपाध्यक्ष राजकुमार कम्मा, प्रेमप्रकाश बागड़ी, उज्जवल बागड़ी के नेतृत्व आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर व प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। जबकि अतिथियों सहित उपस्थित जनों ने बागड़ी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ट्रस्ट के मंत्री पत्रकार बाबूलाल सैनी अतिथि परिचय प्रस्तुत करते हुए ट्रस्ट की गतिविधियों से अवगत कराया । जबकि रामावतार सिंगोदिया ने स्वागत भाषण दिया।इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉ अर्चना पुरोहित व आरती सैनी का माल्यार्पण कर, श्रीफल भेंट कर शाल ओढ़ाकर व अभिनंदन पत्र श्रीमती बागड़ी स्मृति सावित्री बाई फुले शिक्षिका अवार्ड 2024 से नवाजा गया। अभिनंदन पत्र का वाचन झाबरमल सिंगोदिया ने किया। इस अवसर पर सरकारी जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ अटल भास्कर,नायब तहसीलदार भवानी शंकर शर्मा,श्री भगवान दास तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नगेन्द्र सिंह नाथावत , पंचायत समिति के विकास अधिकारी मांगीलाल सैनी, बगड़िया स्कूल के सचिव पवन गोयनका,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण सैनी, सुरेश भास्कर, अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आरटिया के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत, समाजसेवी पवन बूटोलिया, सुभाष जोशी, महावीर प्रसाद गौड़, पृथ्वीराज गौड़, सीकर सैनी समाज अध्यक्ष राजकुमार दैया, नेमीचंद इंदौरिया, एडवोकेट राकेश सिहाग मंचस्थ अतिथि थे।
इससे पूर्व ट्रस्ट की ओर से एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, विनोद कुमावत, छगनलाल शास्त्री, संदीप बजाज, दिनेश बालान, पवन गौड़, श्याम सुंदर गौड़, सुरेंद्र सांखला,गोविद गौड़, मखन गौड़, मुकेश टांक, शिवकुमार आंतरोली, श्याम सुंदर महेश बिडोदी बड़ी, गोरधन माताजी की ढाणी, कैलाश टांक, अशोक राव, बालकृष्ण शर्मा, नागरमल गौड़, सुभाष भाटी, श्रवण मानासी, सचिन झांकल, बुद्ध प्रकाश अलखपुरा गोदारान, विनोद मिटाव, विनोद सेठों की कोठी, मनोज कुमार धाभाईयों की ढाणी, सतीश राकसिया, विकास गौड़ , अमित सनवाली, हेमराज सनवाली, सत्यनारायण भभैवा, ताराचंद सेठों की कोठी, गिरधारी गौड़, मखन गौड़, नागरमल सतरावला, नरोत्तम शर्मा, गणेश चौहान, जयप्रकाश सिंगोदिया, बलदेव चुनवाल, पूरणमल राकसिया पूर्व अध्यक्ष सैनी समाज,मनोज राकसिया जगदीश भभैवा, राकेश गौड़ पूर्व पार्षद,विनोद गौड़, दीपक कटारिया, विकास सिंगोदिया, महावीर जाजम,रतन भभैवा, नथमल मावलियो की ढाणी, अनिल राकसिया, भागीरथ गौड़, सत्यनारायण पापटाण पूर्व पार्षद, ताराचंद सांखला बगड़ी, जितेंद्र टांक, बाबूलाल टांक,विमल टांक, किशोर कुमार,होलाराम ढोलास,भगवा रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष जयशंकर पुजारी, विप्र सेना अध्यक्ष सचिन माटोलिया,सीताराम दिनवा जाटान, ताराचंद सांखला बगड़ी, संजय सतरावला, रामस्वरूप पीटीआई, दिलीप चुनवाल, राकेश टांक, लोकेश जाजम, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुशील चुनवाल, सुभाष गौड़ राजेंद्र वर्मा,नोरंग दैया, सुरेंद्र भूमा , डॉ ओपी सैनी, मंगलचंद तुनवाल सीकर,व्याख्याता मुस्तफा ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रभाष नारनोलिया,पवन शर्मा निर्मल, राम शर्मा, मुकेश कुमावत, नरेश शर्मा सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध जन मौजूद थे। इस अवसर पर सुलोचना, आशा, बबीता, सुनीता, ममता ने शिक्षिका अवार्ड से सम्मानित शिक्षाविद डॉ अर्चना पुरोहित व आरती सैनी का माल्यार्पण श्रीफल भेंट कर,शाल ओढ़ाकर,साफा पहनाकर स्वागत किया जबकि व्याख्याता जयप्रकाश सिंगोदिया, व्याख्याता दिलीप चुनवाल ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया तथा सांगलिया धूणी पीठाधीश्वर ओमदास महाराज सहित अतिथियों ने अभिनंदन पत्र भेंट कर श्रीमती संतरा देवी बागड़ी स्मृति सावित्री बाई फुले शिक्षिका अवार्ड 2024 से सम्मानित किया। इस अवसर पर 65 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।