सीकर, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के बहु प्रतिष्ठित संस्थान सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के 40 शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का आयोजन सीआरटी अध्यक्ष विनोद नारायण इंदुरकर व निदेशक राजीव कुमार झा के निर्देशानुसार हुआ, जिसमें राजस्थान सहित हरियाणा , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , गोवा , कर्नाटक , तमिलनाडु, केरल , उड़ीसा, पश्चिम बंगाल असम, गुजरात सहित कई राज्यों के जिला रिसोर्स पर्सन को आमंत्रित किया गया। भारत सरकार के अभियान आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 40 व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया। इस कार्यशाला में राजस्थान से चार जिला संदर्भ व्यक्ति शामिल हुए जिसमें सीकर जिले से शिवलाल बलारा को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। बलारा ने बताया कि शिक्षा में सांस्कृतिक तत्वों का समावेश विषय पर विशेष फोकस करने पर भी कार्यशाला में बल दिया गया उपनिदेशक डॉक्टर राहुल कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी चंद्र मौली वशिष्ठ द्वारा सीसीआरटी के कार्मिकों के सहयोग से उक्त कार्यशाला संपन्न कराई गई। इसमें क्राफ्ट , सृजनात्मकता, नई शिक्षा नीति सहित कई विधाओं व विषयों की जानकारी वार्ता आयोजित की गई जिसमें एनसीईआरटी , नेशनल स्कूल आफ ड्रामा सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान व प्रायोगिक कार्य किए गए।