मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान शाखा झुंझुनू द्वारा
झुंझुनू,मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान शाखा झुंझुनू द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति का 18 वां वार्षिक महासम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह अंबेडकर पार्क झुंझुनू में संपन्न हुआ। समारोह मुख्य अतिथि डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरड़ा अतिरिक्त महानिदेशक राजस्थान पुलिस ने बताया कि बच्चों की इच्छा के अनुसार सकारात्मक सोच से बच्चों को अपने केरियर को चुनना चाहिए। आधुनिक भारत का निर्माता है तो वो बाबा साहेब अंबेडकर है हम सबको उनको अपना मार्गदर्शक मानकर उनकी जीवनी से हमें बहुत कुछ सीखना चाहिए। आज आजादी के 75 वर्ष बाद हम सम्मान से जीवन जी रहे हैं वो भारत रत्न बाबा साहेब के द्वारा दिए गए हक और अधिकारों की वजह से आज हम स्वच्छंद वातावरण में जीवन यापन कर रहे है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे रामेश्वर कल्याण पूर्व प्रदेश संयोजक ने बताया कि समाजोत्थान के लिए शिक्षा रूपी ताकत को अपनाकर हमें समाज को आगे बढ़ाना होगा। हम सबको जातियों को छोड़कर एक मंच पर आकर के एकता दिखानी होगी जिससे हम सब मिलकर मानवता हितार्थ कार्य कर सकेंगे। अति विशिष्ट अतिथि माननीय सत्यवीर सिंह सेवानिवृत महा निरीक्षक राजस्थान पुलिस व बी एल बैरवा अध्यक्ष एससी एसटी रेलवे कर्मचारी संघ,डॉक्टर सीताराम गोठवाल पूर्व प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, गणपत लाल वर्मा दूरदर्शन अधिकारी, डॉ रणजीत महरानिया प्रदेश अध्यक्ष मेघवंश जागृति संस्थान,दयानंद शक्करवाल मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक सीआरएम,प्रहलाद सिंह देवठिया अधिशाषी अभियंता,राजीव कुमार प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सीकर,प्रोफेसर जयलाल सिंह अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति झुंझुनूं,आदराम दहिया जिला आबकारी अधिकारी,भंवरलाल शर्वा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी,आदर्श लोहिया विशेष आयुक्त वाणिज्य कर,डॉक्टर निरंजन चिरानिया वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी,बलवीर काला जिला प्रभारी बीएसपी,मांगीलाल मंगल अध्यक्ष अंबेडकर स्मृति संस्थान झुंझुनू,राजेश दहिया जिला प्रभारी भाजपा,विजेंद्र कुमार हठवाल राष्ट्रीय महामंत्री दलित पिछड़ा वर्ग, भारत आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें। जिला संयोजक रामनिवास भूरिया व मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना ने बताया कि सम्मेलन में झुंझुनूं जिले के 506 अनुसूचित जाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जिन्होंने वर्ष 2021–22 में सेकेंडरी एवम् सीनियर सेकेंडरी में 75 प्रतिशत अंक,स्नातक व स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत, आईएएस,आरएएस,नीट,आईआईटी सहित राजकीय सेवा में चयन होने वाले छात्र-छात्राओं व भामाशाहों को सम्मानित किया गया। मदनलाल दूधवाल,सुंदरलाल भटेड़िया,कप्तान भाताराम,सुरेंद्र सिंह कड़वासरा,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम काला,महावीर मेव,डॉक्टर निमिष नेमीवाल,रोहिताश कलियासर,भागीरथ नेमीवाल,जोरावर सिंह,डीके महरिया,मनीराम देवरोड़,राजेश लोदीपुरा,सुनील कलिया,राजेश हरिपुरा,इंद्राज सिंह भूरिया,मदनलाल गुडेसर,हनुमान प्रसाद नेमीवाल,सुमन नेमीवाल,सीताराम सेवदा,राजेश बजाड़,सुमेर सिरोवा,बिरजाराम सिरोवा,मदनलाल जिनागल,श्रवणदत्त नारनोलिया,सहीराम तूनवाल, सत्यनारायण गर्वा,सुरेश गर्वा,बी एल बौद्ध, एन आर बुगालिया,पंकज बुडाना,उमेश सिरोवा,रवि बुडाना,मुकेश ढेबाना,विद्याधर सिंह सहित समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित रहें।