समाज के लोगों के स्वागत से अभिभूत हुए गेदर
चूरू, राजस्थान शिल्प और माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ( राज्य मंत्री) डूंगर राम गेदर का कल चूरू पहुंचने पर पंखा सर्किल पर प्रजापति समाज के लोगों द्वारा साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रजापति समाज के लोगों ने काफ़ी जगह स्वागत द्वार बनाकर स्वागत किया। स्वजातीय बन्धुओं के स्वागत सत्कार से शिल्प और माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री डूंगर राम गेदर अभिभूत हो गए। इस मौके पर डूंगर राम गेदर ने कहा कि राजस्थान सरकार ने मुझे शिल्प और माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, मैं निष्ठापूर्वक लोगों की जनसेवक के रूप सच्ची सेवा करूंगा। उन्होंने स्वजातीय बन्धुओं से कहा कि किसी भी समाज के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी शिक्षा ही है। जो समाज शिक्षित होगा, वह राजनैतिक, समाजिक, आर्थिक दृष्टि से उन्नत होगा।
इस मौके पर श्रीयादे शक्ति सेना के चूरू के अध्यक्ष गोपीचंद प्रजापति, चूरू कांग्रेस उपाध्यक्ष श्योचन्द सिंहमार, समाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल, युवा अध्यक्ष अनिल कुमार किरोड़ीवाल, योगिता घासोलिया, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य रामेश्वर रामसरा, शंकर लाल कुदाल डाबला, पवन सिरसवा घंटेल, गुमानीराम घासोलिया, ताराचंद नोखवाल, सुरेश पैंसिया, जितेंद्र प्रजापति, दोलत राम किरोड़ीवाल, केशर देव गुरी, हनुमान टाक, अर्जुन सिरस्वा, सोहन किरोड़ीवाल, बंशी लाल, प्रवीण प्रजापत, देवकरण गेदर , जय करण प्रजापत, बनवारी लाल, कन्हैयालाल टाक, श्रीराम आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।