चिकित्साचुरूताजा खबर

चूरू में आयुर्वेद एकीकृत आयुष अस्पताल का शिलान्यास

शहर के वार्ड नं 40 में प्रदेश का चौथा व बीकानेर डिवीजन का दूसरा आयुर्वेद एकीकृत अस्पताल बनेगा। 9 करोड़ की लागत से बनने वाले आयुर्वेद एकीकृत आयुष अस्पताल में 50 बैड की व्यवस्था होगी। अस्पताल में आयुर्वेद के अलावा यूनानी, होम्योपैथी व एलौपेथी डॉक्टरों की सेवायें मिलेगी। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने आयुर्वेद अस्पताल के भवन का शिलान्यास किया तथा कहा कि आगामी 6 महिने में ये अस्पताल शुरू हो जायेगा।। समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख हरलाल सहारणने की। विशिष्ठ अतिथि सभापति विजय शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, श्रवण कुमार, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक महावीर सिंह राठौड़, आयुर्वेद विभागके उपनिदेशक डॉ अशोक कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक वैद्य रामावतार शर्मा, मिशन निदेशक डॉ गिरधर गोपाल शर्मा आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button