बैजनाथ सोभासरिया ट्रस्ट की ओर से सोभासरिया विश्राम भवन स्थित श्रीराम मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति ही पूरे उल्लास, उमंग व मंगलगीतों तथा बधाइयों के आदान-प्रदान के साथ ही आद्र्रा नक्षत्र में भगवान श्रीराम का प्राकट्य महोत्सव पूर्ण विधि-विधान के साथ मनाया गया। इससे पूर्व सम्पूर्ण मंदिर परिसर को गुब्बारों, रोशनियों एवं झालरों इत्यादि से सजाया गया। प्रात: 9 बजे से ही एक तरफ तो गर्भ गृह के बाहर मंदिर एवं विशाल पाण्डाल में कोलकाता एवं राजस्थान के प्रसिद्व कलाकारों द्वारा मंगल-गीत एवं भजन हो रहे थे, तो दूसरी तरफ गर्भ गृह में भगवान श्रीराम का पंचामृत इत्यादि से नहला धुलाकर भव्य श्रृंगार हो रहा था। प्राकट्य महोत्सव में भजनों एवं मंगलगीतों की एक से बढक़र एक शानदार प्रस्तुतियां हुई। तत्पश्चात् भगवान श्रीराम की महाआरती की गई जिसमें सर्वसमाज के गणमान्य श्रद्धालु एवं भारी संख्या में मातृ-शक्ति का प्रतीक महिला श्रद्धालु भी शामिल हुई।