चुरू

रतनगढ़ में अभिनेष महर्षि का ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

 चूरू लोक सभा एवं रतनगढ़ विधानसभा में प्रत्याशी रहे अभिनेष महर्षि ने रविवार से 8 दिन तक लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद करेंगें। महर्षि की जन संवाद यात्रा कार्यक्रम 25 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक जारी रहेगा। रविवार को महर्षि क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों से मिलकर उनसे रूबरू हुए। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में महर्षि का जगह-जगह साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि अभिनेष महर्षि एक बार फिर आगामी विधानसभा चुनावों में रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की तैयारी में जुटे गए। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए महर्षि ने कहा कि आज में चुनाव की बात करने के लिये ही आप के पास आया हूं। क्षेत्र के युवाओं की बेरोजगारी मिटाने एवं आमजन की समस्या दूर करने के लिए मेरी जो भावना रही है उसी को साकार करने का सपना लेकर मेरी ओर से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है। महर्षि ने कहा कि कमजोर नेतृत्व के कारण हमारा क्षेत्र विकास कार्यों में 15 साल में 50 साल पिछड़ गया है। जिसको फिर से आगे लाने के प्रयास के लिए में आपके बीच आया हूं। महर्षि की ग्रामीण सभाओ में ग्रामीणों में काफी जोश दिखाई दिया। ग्रामीणों ने उत्साह से महर्षि का स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रूबी महर्षि एवं पूर्व प्रधान संतोष तालनिया, शहर काजी इस्माइल खान, ताराचंद शर्मा, मालाराम पूनिया सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सैंकड़ों गणमान्य जन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button