चुरू

तारानगर में विकास के नाम पर कोई कमी नहीं आने दी जायेगी – राठौड़

Avertisement

 तारानगर में विकास के नाम पर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी वर्तमान में तारानगर में 8.67 करोड़ रूपये का ही नहीं आने वाले समय और बहुत विकास कार्य होने है उक्त उद्बोधन पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने ओसवाल पंचायत भवन में स्नेह मिलन समारोह एवम् 8.67 करोड़ की लागत के विकास कार्यो के उद्घाटन अवसर पर दिया। समारोह में राठौड़ ने कहा कि तारानगर में 42 लाख रूपये से अम्बेडकर भवन का निर्माण किया जायेगा तो वहीं 25 लाख रूपये से श्मसान घाट का सौंदर्यकरण भी किया जायेगा, राजस्थान में 2022 तक हर गरीब को रहने को घर मिलेगा 8.75 लाख लोगो के लिये आवासीय मकान बनाये जायेंगे, भाजपा सरकार हर जिले में नंदी गौशाला खोलेगी, न्याय आपके द्वार कार्यक्रम में 36 लाख मामले निपटाये गये, आने वाले समय में 8.5 लाख लोगो को पट्टा देने का निर्णय लिया गया, तारानगर-चूरू सडक़ मार्ग पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि एनएचआई इस सडक़ को भी शिघ्र बनाने का कार्य करेगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पालिका वित्त समिति अध्यक्ष राकेश जांगीड़ ने कहा कि भाजपा के शासन काल में तारानगर में केवल विकास की बाते होती है, तारानगर में करोड़ रूपये के विकास कार्य हो चूके है और अभी लगभग 11 करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्य होने बाकी है, राठौड़ ने पालिका वित्त समिति अध्यक्ष राकेश जांगीड़ की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि तारानगर को स्मार्ट सिटी बनाने में इस युवा का अहम योगदान है। कार्यक्रम को जिला प्रमुख हरलाल सहारण, विधायक जयनारायण पूनीयां, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. बासुदेव चावला, पालिका अध्यक्ष सरला जांगीड़, रमेश शारड़ा, मातुसिंह राठौड़, राजेन्द्र जोईया, नरेश सहारण, रतन सिंह राठौड़, लेखराम ढूकीया, जमरदीन तेली ने भी सम्बोधित किया ।
21-21 किलो की चार माला पहनाई राठौड़ को स्नेह मिलन समारोह में व्यापार मण्डल अध्यक्ष जुगल किशोर चाचान, संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमीलाल प्रजापत, भाजपा युवा मोर्चा मुकेश शर्मा के नेतृत्व में, पालिका पार्षदगणो व सरपंच फार्म के द्वारा पंचायती राजमंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ को 21-21 किलो की फूलो की माला 4 बार पहनाई गई तो वहीं पालिका वित्त समिति अध्यक्ष राकेश जांगीड़ को भाजपा युवा मोर्चा की ओर सेचांदी की शिल्ड देकर सम्मानित किया तो वहीं व्यापार मण्डल ने राकेश जांगीड़ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button