चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू-रतनगढ़ रोड पर सेहला और सातड़ा के बीच सड़क किनारे खड़ी स्कार्पियो को सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कार्पियो में सवार तीन युवक घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का इलाज किया।अस्पताल में नाचना जैसलमेर निवासी मनीष (26) ने बताया कि वह नाचना जैसलमेर से भामासी गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां मिलने जा रहा था। उसके साथ में बीकानेर निवासी यश (21) और कोलायत निवासी रामकिशन (29) भी था। सेहला और सातड़ा गांव के पास वे सड़क किनारे रुके थे। तभी सामने से आ रही पिकअप ने स्कार्पियो को टक्कर मार दी। जिससे मनीष, यश और रामकिशन घायल हो गए। तीनों घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तीनों का इलाज किया। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से पिकअप सहित फरार हो गया। घटना के बाद अस्पताल में घायल युवकों के रिश्तेदारों की भीड़ लग गई। तीनों घायलों के पैर में गंभीर चोट आई है।