झुंझुनूताजा खबर

स्काउट गाइड ने मनाया विश्व स्कार्फ दिवस

स्काउट गाइड ने लगाए पीपल के वृक्ष

झुंझुनू , राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में रोवर रेंजर एवं स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारियों ने 8 पीपल के वृक्ष लगाकर विश्व स्कार्फ दिवस का आयोजन धूमधाम से किया। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देशों के अनुपालन में भारत सरकार के वन पर्यावरण मंत्रालय की नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत शहीद जेपी जानू स्कूल के खेल मैदान में स्काउट गाइड संगठन द्वारा 8 पीपल के पेड़ लगाकर उनके सार संभाल की जिम्मेदारी ली। रोवर रेंजर्स ने ली प्रतिज्ञा सी ओ गाइड सुभीता गिल ने बताया कि विश्व स्कार्फ दिवस के उपलक्ष में जिले भर के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय संघ के नेतृत्व में तथा जिला मुख्यालय झुंझुनू पर सी ओ स्काउट महेश कालावत के नेतृत्व में रोवर रेंजर्स तथा संगठन के पदाधिकारियों ने प्रतिज्ञा का दोहरान कर अपने एवं देश के प्रति कर्त्तव्य पालन एव हमेशा दूसरों की सहायता करने की प्रतिज्ञा ली ।इस दौरान स्काउट गाइड संगठन के विभिन्न प्रकार के स्कार्फ की प्रदर्शनी भी लगाई गई । सीओ स्काउट महेश का रावत ने बताया कि विश्व स्कार्फ दिवस को एक सप्ताह तक मनाया जा कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव झुंझुनू के बंसीलाल अलसीसर स्काउट सचिव रामचंद्र मीणा आईपा के स्टेट कोऑर्डिनेटर विकास गुर्जर, मान नगर के सहायक सचिव जयचंद भड़िया, पूर्व राष्ट्रपति स्काउट उमेश रोहिल्ला ,फ्री बीइंग मी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विजय गर्वा, एम ओ पी के जिला संयोजक सौरव केडिया, ग्रामीण रोवर लीडर एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता विजय हिंद जालमपुरा ,सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार लखटकिया, रोवर संदीप कुमार, मनीष कुमार, राजेश सोनी, नितेश सोनी रेंजर रौनक, आरती एवं सपना ने कार्यक्रम में भाग लेकर पौधारोपण किया।

Related Articles

Back to top button