अपराधचुरूताजा खबर

नाकाबंदी देखकर स्कॉर्पियो सवार लोगों ने किया भागने का प्रयास, दो लाख 30 हजार की अफीम की बरामद

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत] नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो सवार लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन रतनगढ़ पुलिस ने सजगता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख 30 हजार रुपए की अफीम बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सब इंसपेक्टर प्यारेलाल मय पुलिस जाप्ता नेशनल हाइवे 11 पर हरदेसर फांटा के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान बीरमसर की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया, तो इन लोगों ने पुलिस को देखकर कार को घुमाकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने सजगता दिखाते हुए आरोपियों को काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान कार में काली थैली में 420 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार घड़साना मंडी निवासी 26 वर्षीय जसवीरसिंह, 40 वर्षीय पृथ्वीराज मेघवाल, 75 वर्षीय करणसिंह, भटिंडा निवासी 36 वर्षीय गोपीदास एवं नवलगढ़ निवासी 38 वर्षीय सीताराम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कार को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

Related Articles

Back to top button