झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

विदाई पार्टी टोटल धमाल रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाई

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में 30 वीं विदाई पार्टी टोटल धमाल रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य शिवभगवान शर्मा थे। अध्यक्षता निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने की। राजस्थानी कवि भागीरथ सिंह भाग्य,कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुरारी सैनी,प्रधानाचार्य रमाकान्त शर्मा,किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेन्द्र सिंह कालीपहाङी,व्यवसायी हरसुख पटेल,व्यवस्थापक सुनीता सैनी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। संस्था सचिव अमित कुमार,व अ प्रमिल कुमार,दयाशंकर सेन,कान्ता सैनी,अनिता सैनी,बाबूलाल सैनी,विद्याधर झाझङिया,सुशीला चौधरी,घीसाराम सैनी ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाध्यापक श्रीराम सैनी ने अतिथि परिचय तथा स्वागत भाषण द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने कहा कि यहां के विद्यार्थियों में अनुशासन,निष्ठा,लगन और परिश्रम प्रशंसनीय और अन्यों के लिए अनुकरणीय है। इन्ही मानवीय मूल्यों के परिणाम स्वरूप विद्यालय ने अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम प्रदान करके कस्बे का नाम सदैव रोशन किया है। आने वाले परीक्षा परिणाम की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं अतिथियों अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रेषित की। कवि भाग्य ने राजस्थानी कविता “गैली सबसे पेली “सुनाकर सबको गुदगुदाया तो मुख्य अतिथि शिक्षाविद् शिवभगवान शर्मा ने” मुझे दुष्ट कहे सुन्दर सीता ” संवाद सुनाकर कार्यक्रम के चार चांद लगाए। अध्यक्षता करते हुए महेन्द्र शास्त्री ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ साथ संस्कारों की महती भूमिका है। जो संस्कार व शिष्टाचार इस विद्यालय से ग्रहण किये हैं उनको जीवन में उतारकर विद्यार्थी देश के लिए सुनागरिक बने। इस अवसर पर हाल ही में सम्पन्न हुए प्री बोर्ड परीक्षा में अव्वल रही छात्रा साक्षी सैनी,तनु कुमारी,मनीषा सैनी,निकिता का विशेष सम्मान किया गया। अनुशासन में श्रेष्ठ,सहगामी गतिविधियो मे अग्रणी,शत प्रतिशत उपस्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओ को पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये। कार्यक्रम के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति देकर छात्र छात्राओं ने परवान चढाया। जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा दर्शकों ने की। कार्यक्रम विद्यालय स्टाफ,छात्र छात्रा व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय छात्र ध्रुव सैनी,प्रियाशु व अध्यापक राधेश्याम सैनी ने किया। आभार व धन्यवाद व्यवस्थापक सुनीता सैनी ने ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button