झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में 70 यूटीबी चिकित्सकों की चयन प्रकिया पूरी, चयनित को जल्द मिलेगा पदस्थापन

झुंझुनूं, चिकित्सा विभाग में बिना चिकित्सकों वाले संस्थानों पर 70 यूटीबी चिकित्सकों लगाने की चयन प्रकिया गुरुवार को पूरी कर ली गई। चयनित चिकित्सकों को पदस्थापन स्थान आगामी 5 दिवस में दिया जाएगा। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में लू ताप घात की सीजन और आने वाले समय में मौसमी बीमारियों के सीजन से निपटने के लिए जिला कलक्टर श्री रामावतार मीणा ने गुरुवार जिलेभर में 70 यूटीबी चिकित्सकों की चयन सूची को हरी झंडी दे दी। उन्होंने बताया कि जिले में 64 ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जहां पर चिकित्सकों की कमी थी एक भी चिकित्सक पदस्थापित नहीं था। इसके साथ ही 6 ऐसी सीएचसी है जो केवल मात्र एक चिकित्सक के भरोसे चल रही थी। इसको जिला कलेक्टर रामवतार मीणा ने गंभीरता से लेते हुए जल्द प्रकिया पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। गुरुवार को चयन सूची को अंतिम रूप दे दिया गया। चयनित चिकित्सकों को आगामी पांच दिवस में पदस्थापन स्थान दिया जायेगा। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इस भर्ती से विभागीय योजनाओं की प्रगति में तेजी आयेगी और आमजन बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

Related Articles

Back to top button