
झुंझुनूं, मंड्रेला बाईपास स्थित गौड़ भवन में स्व. मंगतूराम सैनी हलवाई की तृतीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 52 युवाओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। शिविर संयोजक ताराचंद सैनी व विक्रम सैनी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ स्व. मंगतूराम हलवाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस दौरान लायंस क्लब झुंझुनूं गौरव के प्रशासक पूर्णसिंह सैनी, नेकीराम धूपिया, छगनलाल गौड, राजकुमार सैनी, संजय सिंगोदिया, दीपक सैनी, पार्षद विजय गौड़, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, बुधराम सैनी, कमलकांत शर्मा, जगदीश गोसाई, राकेश सहल, तिरुपति ढंढेरा, केदारमल नवलगढ़, प्रह्लाद सुलताना, अमित शर्मा, नितेश सैनी, करण गौड़, पवन सैनी, भवानी शर्मा, पंकज गौड, नरेश सैनी बगड़ आदि उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए मोहित गौड़ ने बताया कि रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ मिल्क कप प्रदान किया गया। सेठ मोतीलाल कॉलेज एनसीसी प्रभारी डॉ. शीशराम जाट के सानिध्य में चार एनसीसी केड्स ने किया रक्तदान। शिविर में मेट्रो सिटी ब्लड सेंटर द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। अंत में अनिल कुमार ने सभी का आभार जताया।