झुंझुनू में सेल टैक्स विभाग की टीम की सतर्कता के चलते लाखो रुपयों की शराब से भरे ट्रक को पकड़ने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सेल टैक्स विभाग की एंटीविजन टीम रविवार को अपने रूटीन चेकिंग पर थी। हरियाणा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को झुंझुनू रेलवे फाटक के पास रोका गया जिसमें हरियाणा से सूरत गुजरात के लिए ऑटो पार्ट्स के समान की बिल और बिल्टी ड्राइवर ने दिखाएं। ई बिल को जब टीम ने चेक किया तो उसे फॉल्स पाया गया इसपर ट्रक को विभाग के कार्यालय में लाया गया। आशंका होने पर मालिक को वेरिफिकेशन के लिए सोमवार को बुलाया गया लेकिन मालिक नहीं आया। संदिग्ध अवस्था में मामला लगने पर कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। जब ट्रक को चेक किया तो उसमें हरियाणा निर्मित 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसका मूल्य लाखों रुपए में बताया जा रहा है। गौरतलब है कि टैक्स चोरी की आशंका के चलते पकडे गए वाहन में शराब मिलने का यह 10 दिन में दूसरा मामला है।