मंडावा कस्बा पर्यटन के क्षेत्र में देश-विदेश में अपना अहम स्थान रखता है यह बात तो किसी से छुपी नहीं हुई है लेकिन मंडावा की होली भी अपने आप में एक विशेष होती है जिस का आनंद लेने के लिए सात समंदर पार के सैलानी भी यहां होली पर आकर होटल में डेरा जमा लेते है। ढप की थाप पर धमाल पर थिरकते नजर आते हैं विदेशी पर्यटक। विदेशी पर्यटक, स्थानीय लोग और लोक कलाकार पारंपरिक वेशभूषा व आभूषणों से सज धज कर जब धमाल करते हैं तो सात समंदर की दूरियां भी सिमट जाती हैं। वही विदेशों से आए पर्यटक इस नजारे को कैमरे में कैद करने से नहीं चूकते हैं। गौरतलब है कि मंडावा के गढ़ में शाही होली खेली जाती थी उसके अंदर राजा रजवाड़े हाथी घोड़ो पर बैठ कर होली खेला करते थे। मंडावा में इस परंपरा को आज भी निभाया जा रहा है। कई विदेशी पर्यटक तो विशेष रूप से रंगो के इस त्यौहार को देखने के लिए ही यहाँ आते है।