जिला कलक्टर व विधायक ने किया उद्घाटन
रतनगढ,[सुभाष प्रजापत] क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि की प्रेरणा से भामाशाह द्वारा रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पांच स्थानों पर सैनिटाइजेशन चेंबर लगवाए गए हैं। स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के covid-19 आइसोलेशन वार्ड में लगाए गए चेंम्बर का आज विधायक अभिनेश महर्षि व जिला कलक्टर संदेश नायक ने फिता काटकर उदघाटन। इस दौरान एसडीएम गौरव सैनी , पीएमओ राजेन्द्र गोड़, तहसीलदार फारूक अली व डीएसपी प्यारेलाल मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस दौरान चुरू जिला कलेक्टर संदेश नायक एवं विधायक अभिनेश महर्षि ने ट्रॉमा सेंटर में बनाए गए कोविड-19 एसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर जानकारी ली। पीएमओ राजेंद्र गौड़ ने वार्ड में लगाए गए सभी व्यवस्थाओं के बारे में विधायक व जिला कलेक्टर को जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि विधायक द्वारा क्षेत्र में 5 सेनेटाइजेशन चेंबर लगाये गए हैं। जो यहाँ आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजो व स्थानीय स्टाफ को प्रॉपर सेनेटाइजेशन मिल पायेगा। विधायक अभिनेश महर्षि में बताया की भामाशाहो द्वारा क्षेत्र में 5 सेनेटाइजेशन चेंम्बर लगाये जायेंगे, जो राजलदेसर, छापर व पड़िहारा चिकित्सालय में आने वाले संक्रमित मरीजो व स्टाफ को सेनेटाइजेशन करेगा।