चुरूताजा खबर

चूरू में जिला विधिक चेतना समिति की बैठक सम्पन्न

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के अध्यक्ष अय्युब खान की अध्यक्षता में बुधवार को एडीआर सेन्टर में आयोजित जिला विधिक चेतना समिति की बैठक में समाज के कमजोर वर्गों में विधिक चेतना प्रोन्नत करने के लिए विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष ने विधिक चेतना संबंधी विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए जिले में अधिकाधिक विधिक चेतना शिविरों का पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ आयोजन करने पर बल दिया। प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विकास ऎचरा ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों और महिलाओं में विधिक चेतना के प्रचार-प्रसार हेतु जुलाई से सितम्बर माह में प्रतिबद्ध गैर सरकारी संगठनों, विधि छात्र-छात्राओं, पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरा लीगल वॉलन्टियर्स के योगदान से विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज में विधिक चेतना जागृत करने के लिए पैम्पलेट्स व पुस्तिकाएं वितरण, विचार गोष्ठियां व कार्यशालाओं का आयोजन कर विधिक सेवा कार्यक्रमों के बारे में आमजन को जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर लोक सुरक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश, अधिवक्ता बजरंगलाल शर्मा, योगेश कुमार शर्मा, मनोज गहलोत, सामाजिक कार्यकर्ता मोहनलाल शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button