ताजा खबरनीमकाथाना

सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न

Avertisement

आश्रम में 1008 द्वीप प्रज्वलित कर किया दीप महायज्ञ

उदयपुरवाटी. कस्बे की लालघाटी तुलसी तलहटी गायत्री धाम में श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ। यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई। गायत्री धाम के महंत राधेश्याम दास ने बताया कि 8 जनवरी से 15 जनवरी तक सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा प. चेतन्य ब्रजवासी ने सुनाई जिसमे हजारो श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद प्राप्त किया। कथा समाप्ति की संध्या पर सांस्क्रतिक कार्यक्रम में कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप ने शानदार प्रस्तुती दी। आश्रम में 1008 दीप प्रज्वलित कर दीप महायज्ञ किया गया। यजमान राजकुमार सैनी के परिवार व क्षेत्र से पधारे श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर भगवान से अपनी अरदास लगाईं। तत्पश्चात विशाल भंडारे में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ली। कार्यक्रम में कई सन्त महात्माओं ने शिरकत की हेमंत दास चिराना, रामदास महाराज रघुनाथगढ़, अंकित सैनी, प्रवीण सैनी, गणेश सैनी, मुकेश खटाणा, सुभाष, गुलशन सैनी, मदन लाल योगी, रतन लाल टांक, विशाल सैनी, अंजली सैनी, रीना सैनी, रेखा सैनी, लक्ष्मी देवी, विजेता सैनी, नानू देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button