एलआईसी ऑफिस व निजी अस्पताल को किया बंद
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] एलआईसी ऑफिस के असिस्टेंट मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को प्राप्त हुई, जिसमें वह पॉजिटिव मिले हैं। रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया तथा एलआईसी ऑफिस को बंद करवाते हुए समस्त कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई। उक्त अधिकारी ने अपना अस्थाई निवास रतनगढ़ के एक निजी अस्पताल को बताया था, जिस पर विभाग ने निजी अस्पताल को बंद करवाते हुए वहां पर कार्यरत डॉक्टरों की भी कोरोना जांच की है। पीएमओ डॉ राजेंद्र गौड़ व पालिका ईओ भगवानसिंह राठौड़ ने बताया कि एलआईसी ऑफिस को सेनेटाइज भी किया गया है। एलआईसी ब्रांच के कार्मिक के अलावा पांच लोग शहर में तथा एक व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र से पॉजिटिव मिला है। वार्ड संख्या 12 के तीन, वार्ड संख्या 24 का एक, वार्ड 22 की एक महिला तथा मालपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सात लोगों के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लगातार कोरोना पीड़ितों का ग्राफ बढ़ रहा है।