झुंझुनूताजा खबर

सेवक बनकर जनता के बीच रहूंगा और जनता की सेवा करूंगा – नरेंद्र खींचड़

सेवक बनकर जनता के बीच रहूंगा और जनता की सेवा करूंगा, मैंने पिछले 5 वर्ष मंडावा विधानसभा के लोगों की सेवा की है उसका प्रतिफल है कि मुझे सांसद प्रत्याशी के रूप में मौका दिया गया है अब जिले का भार मुझ पर आ गया है, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा। यह बात मंडावा विधायक भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र खींचड़ ने मंगलवार को खेतड़ी के मुख्य बाजार सिनेमा रोड़ पर भाजपा की विजय संकल्प सभा में कहीं। उन्होंने कहा कि सांसद संतोष अहलावत मुझसे नाराज नहीं है, जल्द ही वह चुनाव प्रचार में हमारे साथ दिखाई देंगी पार्टी ने जो जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को दी है वह बखूबी निभाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावडिंया, मुख्य अतिथि आमेर विधायक सतीश पूनिया, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया व विशिष्ट अतिथि इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, मुकेश दाधीच, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सीताराम वर्मा, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, पूर्व प्रधान नीता यादव, हरि सिंह गोदारा, सतीश गजराज, पालिकाध्यक्ष उमराव सिंह ने आदि थे। विजय संकल्प सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आमेर विधायक सतीश पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए कहा कि देश का भविष्य मोदी के हाथ में ही सुरक्षित है पुलवामा में सबसे बड़े आतंकी हमले का जवाब देने वाले सिर्फ मोदी ही हैं। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि देश को 70 वर्षों में भी देश की गरीबी नहीं हटाई गई अब एक सबसे बड़ा झूठ और आ गया है कि 72 हजार रुपये गरीबों को देने का दावा कर रहे हैं जबकि राजस्थान में वादे के अनुसार किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया है। पुनिया ने घनश्याम तिवाड़ी की कांग्रेस में जाने की प्रतिक्रिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है अनेक लोग आते हैं इसमें अनेक लोग जाते हैं घनश्याम तिवाड़ी से पार्टी पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ेगा। सभा में पूर्व प्रधान नीता यादव ने घर-घर में चौकीदार के बोर्ड लगाने की बात कही। इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने आए हुए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा का प्रचार करें तथा आने वाली 6 मई को नरेंद्र भाई को जिताकर नरेंद्र मोदी के पास पहुंचाएं। सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह निर्वाण ने भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खींचड़ के चुनाव प्रचार में 5 गाडिय़ां लगाने की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button