थी खबर गर्म कि ‘ग़ालिब ‘ के उड़ेगे पुर्जे देखने हम भी गए थे पर तमाशा न हुआ, ग़ालिब का यह शेर आज सांसद संतोष अहलावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सटीक बैठता है। क्योकि पिछले दो दिनों से इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर एक सस्पेंस बना हुआ था। सोशल मीडिया लगातार ऐसे समाचार प्रसारित किये जा रहे थे कि संतोष अहलावत कांग्रेस में जा सकती है आज उन सब अटकलों पर विराम लगाते हुए अहलावत ने कहा कि अन्य दल के नेता संपर्क में हैं पर मैंने उन्हें साफ जवाब दे दिया है कि मैं भाजपा की जन्मजात कार्यकर्त्ता हूं, आयातित नहीं हूं एक भी चुनाव पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ा, जीवन के बेहतरीन 35 साल मेंने पार्टी को दिए हैं। वही आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहलावत तैयारी करके आई हुई शिक्षिका की तरह लगी जिसमे उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथो लेने का प्रयास किया। उन्होंने यह तो स्पष्ट कर दिया कि वो अन्य किसी दल में नहीं जाएगी लेकिन निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने को अभी तक सस्पेंस ही बनाए रखा। पूछे गए सवाल पर कि आपकी राजनितिक हत्या कौन करना चाहता है को टालते हुए कहा कि आपको सब पता है। वही पार्टी के प्रचार करने के सवाल पर कहा कि प्रचार शुरू तो होने दो। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में अच्छा काम करने के बाद भी उनका टिकट काटा गया इसको लेकर में आहत हु और पार्टी के हाई कमान तक अपनी बात पहुँचाऊगी।