चूरू, विधुत विभाग से सेवानिवृत अभियंता विनोद कुमार तिवाड़ी गत 30 वर्षाें से बिजली के झटकों से तत्काल बचाव के गुर निःशुल्क सिखा रहे है। तिवाड़ी ने आपदा प्रबंधन के जरिए करंट से बचाने के लिए शुक्रवार को राजकीय बागला सीनियर सैकण्डरी स्कूल एवं सर्वहित कारिणी पुत्री पाठशाला चूरू में छात्र-छात्राओं को विधुत करंट से बचाव के कई तरीके बताएं। उन्होंने कहा कि विधुत दुर्घटनाओं के समय धैर्य रखते हुए तत्काल प्रयास किये जाये तो जान बचाई जा सकती है। तिवाड़ी द्वारा राज्य में कई जिलों में विद्यालयों, कॉलेजों, पुलिस थानो, अस्पतालों, ग्राम पंचायत मुख्यालयों में आम व खास जन को विधुत करंट से बचाव के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो मानवीय सेवा का अनुठा अनुष्ठान है। यदि किसी व्यक्ति को विधुत करंट लग जाए और सांस बंद हो जाए तो सांस का प्रवाह तत्काल शुरू करने के लिए पीड़ित व्यक्ति के मुंह में हल्के-हल्के पर लगातार सांस भरते रहे। साथ ही फेफड़ों को धीरे-धीरे दबाते रहे, बस इतना सा ध्यान रखने पर जान बचाई जा सकती है।