ताजा खबरसीकर

एसएफआई ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पुलिस द्वारा छात्राओं पर लाठीचार्ज के विरोध में

सीकर, पुलिस द्वारा छात्राओं पर लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को एसएफआई ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ढाका भवन से रैली के रूप में पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर एसपी, एएसपी, सीओं सीटी सहित छात्राओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग रखी। प्रदर्शन में काफी संख्या में एसएफआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले एनएसयूआई ने भी प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठनों के आंदोलन को देखते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा। वज्र वाहन सहित एसटीएफ व आरएसी के काफी संख्या में जवान तैनात रहे। बुधवार को छात्रसंघ चुनावों में मतगणना के दौरान धांधलीबाजी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे एसएफआई छात्र व छात्राओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाई। छात्र गल्र्स कॉलेज की ओर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें कल्याण सर्किल पर ही रोक लिया तब छात्र सर्किल पर ही बैठ गए। डीएसपी सिटी सौरव तिवाड़ी, कोतवाल श्रीचंद सिंह व एसआई सुनील जांगिड़ ने पुलिस जाब्ते के साथ मिलकर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेडऩा शुरु कर दिया। हद तो तब हुई जब पुलिस ने छात्रों के साथ ही छात्राओं को भी घसीटते हुए बेरहमी से लाठियों से पीटा। लाठीचार्ज के दौरान पुलिस का भयानक चेहरा देखने को मिला। पुलिसकर्मी गुस्से में छात्रों को सडक़ पर पटक कर बुरी तरह से पीटते रहे।
बुधवार को लाठीचार्ज के बाद माकपा व एसएफआई सहित कई संगठनों नेआंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को माकपा का बड़ा आंदोलन होगा। जिसमें प्रदेशभर में बड़े नेता सीकर पहुंचेंगे। संगठनों की मांग है कि सीकर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सीओं सीटी सहित जिन पुलिसकर्मियों ने छात्राओं पर लाठीचार्ज किया उन्हें तुरंत हटाया जाए।

Related Articles

Back to top button