झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

छात्रसंघ चुनाव के बाद जुलूस को लेकर हुआ हंगामा

डाडा फतेहपुरा में विजयी जुलूस के समर्थको व ग्रामीणो के बीच हुआ विवाद

हारी हुई प्रत्याशी बिंदु निर्वाण पहुचीं खेतड़ी पुलिस थाने में

पुलिस से सुरक्षा की मांग, गांव में पुलिस हुई तैनात

जीते हुए प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर व डेढ़-सौ समर्थको पर लगाया आरोप

खेतड़ी, संवेदनशील माने जाने वाले स्वामी विवेकानंद कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव तो शांतिपूर्वक संपन्न हो गया लेकिन परिणाम आने के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले राजेंद्र गुर्जर के जुलूस में हंगामा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलूस में शामिल छात्र हारी हुई प्रत्याशी बिंदु निर्वाण के घर डाडा फतेहपुरा में घर के सामने हुड़दंग मचा दिया कपड़े निकाल कर अश्लील हरकतें की व घर पर पत्थर भी फेंके इस पर बिंदु निर्वाण के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस में रिपोर्ट दी गई लेकिन पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ गुरुवार को सैकड़ों महिलाओं पुरुषों ने एसडीएम कार्यालय के आगे जमकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम कार्यालय के गेट बंद कर दिए गए। सीआई शीशराम मीणा सहित भारी जाब्ता मौके पर लगाया गया। नारेबाजी करने के बाद एसडीएम इंद्राज सिंह को ज्ञापन दिया गया। उसमें अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार करने लिंगदोह कमेटी के नियमों की अवहेलना करने पर चुनाव निरस्त करने की मांग की गई। वही कॉलेज प्राचार्य महिपाल वर्मा को हारे हुए तीनों प्रत्याशी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए ज्ञापन देकर मांग की गई कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाई जाए।

Related Articles

Back to top button