शेखसर गांव में
मण्डावा थाना इलाके के शेखसर गांव में चल रहे एक शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब बोलेरों की टक्कर से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त घटना रविवार देर रात की है। एसएचओ रिया चौधरी ने बताया कि दिलोई दक्षिण हाल निवासी झुंझुनूं निवासी बाबुलाल ने रिर्पोट दी की रविवार रात को झुंझुनूं से परिजनों व रिश्तेदारों के साथ शेखसर गांव में मेरे पिताजी रिटायर्ड अध्यापक खंगाराम अपने पोते दीपक की बारात लेकर आए थे। देर रात 10 बजे के लगभग सभी बाराती दुल्हे को घोड़ी पर बैठाकर डीजे पर नाचते हुए ढुकाव लेकर जा रहे थे तो एक बोलेरो गाड़ी लहराती हुई तेज गति से आई जिसका चालक सीगड़ा निवासी अनूप जाखड़ चला रहा था उसने गाड़ी को शादी समारोह में नाचते लोगो के बीच घुसाई जिससे मेरे पिता खंगाराम (70) के टक्कर लगी। जिनको तुरंत ही झुंझुनूं स्थित बीडीके अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना में और लोगो के भी चोट आई। दुसरी और सोमवार को गुस्साएं लोगो ने बीडीके अस्पताल में प्रदर्शन कर पुलिस से हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग रखी तथा शव लेने से इनकार कर दिया। वहीं काफी संख्या में ग्रामीण एसपी से मिलने कलेक्ट्रेट भी पहुंचे व इस मामले के दोषी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी। इस दौरान कलेक्ट्रट के सामने विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए कोतवाली सीआई राकेश कुमार मीणा के साथ पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया था। बाद में प्रशासन द्वारा समझाईस कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। फिलहाल पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है और लोगो के आक्रोश को देखते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।