हादसे का अंदेशा
मण्डावा [ सूर्यप्रकाश लाहोरा ] कस्बे में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या लोगो के लिए सिरदर्द और जान को खतरा बन हुई है। मैन रोड़ ही नहीं बल्कि हर गली मोहल्ले में आवारा पशुओं का आतंक है । इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन ध्यान नही दे रहा है । कस्बे में आवारा पशुओ की संख्या अधिक है तथा कुछ लोगो ने गाय पाल रखी है,लेकिन अधिकांश लोग दुध निकालने के बाद गायों को डंडा मारकर सड़क पर इधर -उधर चारे के लिए मुंह मारने को छोड देते है । सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर मंडराते आवारा पशु लोगो की जान के लिए खतरा बन गए है । कई मर्तबा विदेशी पर्यटको व स्थानीय लोगो को यह आवरा सांड लोगो को धायल भी कर दिए है । मुख्य बाजार में फल व सब्जियों की दुकानो के सामने सांडों का आतंक इस कदर है कि लोग सब्जी खरीदने के लिए आने से कतरा रहे है । इसी प्रकार गली मोहल्लो में भी आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है i आवारा पशु झुंड में रहते है जो किसी पर अटैक करे तो बचना मुश्किल हेै । कस्बे की सड़को पर आवारा पशुओ के आतंक से लोग त्रस्त है। आवारा पशुओ का आतंक जारी है । आवारा पशुओ की भरमार लोगो के लिए परेशानी का संबब बनती जा रही है । आवारा पशुओं की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके है अौर कई देशी व विदेशी पर्यटको के अलावा स्थानीय लोग घायल हो चुके है । जिसके बाद भी प्रशासन नहीं चेता है। आवारा पशुओं की वजह से कई बार वाहन चालक सड़क दुर्धटना का शिकार हो चुके है । आवारा पशुओ के मालिको के द्वारा पशुओ को बेवजह ही बाजार में छोङ दिया जाता है । जो सड़को पर धूमते रहते है । यही नही कई मार्गो पर गाय और अन्य आवारा पशु बैठे रहते है जिसकी वजह से यातायात बाधित हो जाता है । विगत वर्षो में नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी गोरूराम सैनी आवारा पशु की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी । उसके बाद भी जिम्मेदारो ने आवारा पशुओ को सड़को से हटाने का काम महज खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाङ लेते है । कस्बे में पालिका चौक व पालिका के पीछे,मुख्य बाजार ,सुभाष चौक के अलावा वार्ड न० पांच स्थित पार्क व राधिका पैलेस मार्ग सहित अधिकांश सड़को पर आवारा पशुओ का झुंड लोगो को परेशान करता है । दरअसल कस्बे की सड़क पर धूम रहे आवारा पशु दुर्घटनाओ का पर्याय बनते जा रहे हें । जिसको लेकर जिम्मेदारो द्वारा कोई कार्य योजना नही बनाई जा रही है । जिम्मेदार लोग आवारा पशुओ की वजह से होने वाले किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है ।