जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26 से 30 अप्रैल तक स्काउट गाइड कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस शिविर में 7 स्थानीय संघो के 26 विद्यालयों के 109 स्काउट्स एवं 75 गाइड्स, 20 सदस्यीय संचालक दल सहित कुल 204 सदस्य भाग ले रहे है। इस शिविर में स्काउट्स गाइड्स को स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास, परिभाषा, उद्धेश्य एवं सिद्धान्तों तथा नियम प्रतिज्ञा से रूबरू करवाया जा रहा है। शिविर में चिह्न, सैल्यूट, ध्वज शिष्टाचार, दिशा, ज्ञान, कम्पास, राष्ट्रगान, प्रार्थना, झण्डागीत, गांठे, लेसिंग, प्राथमिक चिकित्सा, पट्टीयाँ, स्ट्रेचर, दक्षता बैज, लॉग बुक बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।