ताजा खबरसीकर

शगुन के तौर पर केवल एक रूपया लेकर रचाई शादी

बिना दहेज के शादी कर समाज मे एक नया उदारहण पेश किया

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) जंहा एक ओर दहेज के नाम पर बेटीयो के साथ आये दिन मारपीट व हत्याये होती रहती है। तो वही दुसरी ओर अजीतगढ़ कस्बा निवासी राजकुमार सैनी ने अपने पुत्र अनुराग सैनी की शादी बिना दहेज के करके समाज मे एक नया उदारहण पेश किया है। केवल शगुन के तौर पर एक रूपया लिया है। अनुराग की शादी 29 जून को गुहाला निवासी रीना सैनी के साथ हुई है। राजकुमार सैनी ने बताया की हम दहेज के विरोधी है,और इस बार तय किया था की पुत्र की शादी मे दहेज के नाम पर केवल एक रूपया ही लेगें। उन्होने लोगो से अपील की है कि वे अपनी पुत्री या पुत्र की शादी करे तो दहेज प्रथा का विरोध करे। शादी मे न तो दहेज ले ओरना ही दहेज दे जिस पर लोगो ने राजकुमार सैनी की तारीफ की।

Related Articles

Back to top button