चिकित्साचुरूताजा खबरपरेशानीवीडियो

Video News – एक डॉक्टर के भरोसे अस्पताल : 33 गांवों के रोज पांच सौ से ज्यादा आते है मरीज

आंकड़ों पर नजर डालते, तो तीन दिनों में आए 1500 रोगी, विधायक ने करवाया जिला कलेक्टर को समस्या से अवगत

विधायक अभिनेष महर्षि भी करेंगे अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं के सुधार के लिए करेंगे उच्चाधिकारियों से बात

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे का राजकीय अस्पताल वर्तमान में एक डॉक्टर के भरोसे संचालित हो रहा है। अस्पताल में कार्यरत चार डॉक्टरों में से एक डॉक्टर लंबी छुट्‌टी पर है तथा दो डॉक्टर तीन दिनों से छुट्‌टी पर होने के कारण अस्पताल में मात्र एक डॉक्टर ही कार्यरत है। अस्पताल प्रभारी डॉ संजय बुदेला वर्तमान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रोगियों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो गत दिनों में 1500 से अधिक रोगी अस्पताल में आ चुके हैं। वार्ड में भर्ती महिला व पुरूष रोगियों को देखने एवं आउटडोर में रोगियों को देखने का कार्यभार बुंदेला पर ही है। इस समस्या से पार्षद धनपत शर्मा व भाजपा नेता मानसिंह शेखावत ने विधायक अभिनेष महर्षि को अवगत करवाया, तो उन्होंने जिला कलेक्टर से समस्या के समाधान की मांग की है। विधायक ने बताया कि शीघ्र ही अस्पताल का निरीक्षण कर समस्याओं के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। उल्लेखनीय रहे कि राजलदेसर उपतहसील है तथा इसके अधीनस्थ 33 गांवों के लोग उपचार करवाने के लिए आते हैं तथा एनएच 11 से भी सटा हुआ है।

Related Articles

Back to top button