मण्डावा, राष्ट्र की रक्षा करने वाले शहीद वीरों से प्रेरणा मिलती है। इन वीरों के बलिदान से प्रेरित होकर सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करना चाहिए। यह विचार मंगलवार को गाँव पीपल का बास में शहीद किरोड़ीमल सिहाग के 13वें बलिदान दिवस पर आयोजित पुष्पाजंलि कार्यक्रम में अतिथियों ने व्यक्त किए। उन्होनें कहा कि शहीद देश की अमूल्य धरोहर होते है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर किया। ऐसे शहीदों को शत्-शत् नमन, शहीदों के परिजनो के कल्याण के लिए हर संभव मदद करनी चाहिए ताकि उन्हें कोई दिक्कत महसूस न हो। श्रद्वाजंलि कार्यक्रम में जिला प्रमुख सुमन रायला, जिला परिषद सदस्य इजी0 प्यारेलाल ढूकिया, झुन्झुनूं प्रधान सुशीला सीगड़ा, विद्याघर बुडानिया व मंडावा के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम सैनी आदि मंचासीन अतिथियों ने विचार व्यक्त किए व कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीसी के पूर्व चीफ दिवगंत वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनाराया चौधरी के पुत्र व पूर्व उप जिला प्रमुख राजेन्द्र चौधरी ने की। इस अवसर पर चन्दवा की पूर्व सरपंच व शहीद की बहीन कमला, वीरांगना सुमन, पिलानी ब्लॉक कॉग्रेसाध्यक्ष महावीर लाम्बा, बाजला के सरपंच मूलचन्द, विद्याघर ज्याणी, विजय गोपाल, नरेन्द्र सिंह ओला, सरपंच रोहिताश भडिय़ा, ईश्वरलाल जागिड़, कैप्टन विद्याघर ढ़ाका, भागीरथ सिंह सिहाग, विद्याघर बुरडक़ व हरफूलसिंह तिलोटिया ,मांगीलाल राठी व शारदा देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। अन्त में कार्यक्रम प्रभारी सरपंच हरिराम चन्दवा ने सभी का आभार जताया ।