जिले के समस्त देशी मदिरा समूहों व भारत निर्मित विदेशी मदिरा- बीयर रिटेल ऑफ दुकानों के बन्दोबस्त हेतु लॉटरी प्रक्रिया, लॉटरी कमेटी के अध्यक्ष जिला कलक्टर रवि जैन, कमेटी सदस्य पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, आमंत्रित सदस्य सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता पवन पूनिया व जिला आबकारी अधिकारी डॉ. भवानी सिंह राठौड़ की उपस्थिति में मंगलवार को सेठ मोतीलाल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित हुई। जिला आबकारी अधिकारी डॉ. राठौड़ ने बताया कि जिला झुन्झुनूं के समस्त देशी मदिरा समूहों व भारत निर्मित विदेशी मदिरा-बीयर दुकानों पर प्राप्त कुल 17 हजार 832 आवेदनों से कुल 49.90 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिले में देशी मदिरा के कुल 270 समूहाें में 319 दुकानों को 6 आबकारी वृतों में विभक्त किया गया है। आबकारी वृत चिड़ावा में समूह संख्या 01 से 51 तक समूहों हेतु 4776 आवेदन, आबकारी वृत झुन्झुनूं उत्तर में समूह संख्या 52 से 94 तक के समूहों हेतु 1430 आवेदन, आबकारी वृत झुन्झुनूं दक्षिण में समूह संख्या 95 से 134 तक के समूहाें हेतु 1711 आवेदन, आबकारी वृत खेतड़ी में समूह संख्या 135 से 196 तक के समूहाें हेतु 2637 आवेदन, आबकारी वृत नवलगढ़ में समूह संख्या 197 से 233 तक के समूहों हेतु 1258 आवेदन व आबकारी वृत उदयपुरवाटी में समूह संख्या 234 से 270 तक के समूहों हेतु 2361 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार जिले के समस्त देशी मदिरा समूहों हेतु कुल 14 हजार 173 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनसे 39.66 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में जिले की 16 भारत निर्मित विदेशी मदिरा- बीयर रिटेल ऑफ दुकानात हेतु नगर परिषद झुन्झुनूं की 8 दुकानों हेतु 2402 आवेदन, नगर पालिका चिड़ावा की 5 दुकानों हेतु 767 आवेदन व नगर पालिका नवलगढ़ की 3 दुकानों हेतु 490 आवेदन प्राप्त हुए, इस प्रकार कुल 3659 आवेदनों से 10.25 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। डॉ. राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में लॉटरी कार्यक्रम राउण्डवाईज किया गया। सर्वप्रथम भारत निर्मित विदेशी मदिरा-बीयर दुकानों की लॉटरी ड्रॉ की गई। शहरी क्षेत्रों में स्थित विदेशी मदिरा-बीयर दुकानों की लॉटरी ड्रॉ नगर परिषद व नगर पालिका के अनुसार बनाये गये। नगर परिषद झुन्झुनूं की 8 दुकानों की लॉटरी हेतु पहला राउण्ड, नगरपालिका चिड़ावा की 5 दुकानों हेतु दूसरा राउण्ड एवं नगर पालिका नवलगढ़ की 3 दुकानों हेतु तीसरा राउण्ड बनाया गया। भारत निर्मित विदेशी मदिरा-बीयर दुकानों की लॉटरी ड्रॉ होने के बाद देशी मदिरा दुकान समूहों की लॉटरी भी दुकान समूहों के अनुसार ड्रा की गई। आबकारी वृत चिड़ावा के समूह संख्या 01 से 51 तक का चौथा राउण्ड, आबकारी वृत झुन्झुनूं उत्तर की समूह संख्या 52 से 94 तक के समूहों का पांचवा राउण्ड, वृत झुन्झुनूं दक्षिण के समूह संख्या 95 से 134 तक का छठा राउण्ड, आबकारी वृत खेतड़ी के समूह संख्या 135 से 196 तक का सातवां राउण्ड, आबकारी वृत नवलगढ़ के समूह संख्या 197 से 233 का आठवां राउण्ड व आबकारी वृत उदयपुरवाटी के समूह संख्या 234 से 270 का नौवां राउण्ड बनाया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत, एडीईओ योगेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में आवेदक उपस्थित थे।