झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

श्रद्धालुओं ने मंदिर में धोक लगाकर मांगी मन्नत

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पिलोद गांव के शिव शक्ति मंदिर में धूमधाम से मेले का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने मंदिर में धोक लगाकर क्षेत्र में खुशहाली की मन्नत मांगी भगत नत्थुदास महाराज ने श्रद्धालुओं को आशिर्वाद दिया। मेले में बच्चों के जात जड़ुले उतारे वहीं महिलाओं व बच्चों में जमकर खरीददारी की। मेला समिति कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा की गई। मेले के दौरान खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें 8 सौ मीटर दौड़ में राजु पिपली प्रथम व राजेश काजला द्वितीय, 4 सौ मीटर में अशोक देवलावास प्रथम व सोनू द्वितीय, 2 सौ मीटर में मनजीत देवलावास प्रथम व राकेश भावठड़ी दुसरे स्थान पर रहा, लड़कियों की रेस में प्रीति कंवर ने पहला स्थान प्राप्त किया, बुढ़ा दौड़ में शेरसिंह डैला ने प्रथम स्थान प्रापत कर11 सौ रूपए नगद ईनाम के साथ 1 किलो देशी घी भी जीता। बालीबॉल का फाईनल मुकाबला हसास व गुडग़ांवा की टीम के बीच खेला गया जिसमें गुढग़ांवा प्रथम व हसास की टीम दुसरे स्थान पर रही। कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दांवपेच दिखाए। खिलाडिय़ों को मेला समिति द्वारा आकर्षक ईनाम दिए गए। मेला आयोजन में गांव के युवाओं ने भरपूर सहयोग किया। मेले में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button