अजब गजबताजा खबरसीकर

फतेहपुर शेखावाटी का स्थापना दिवस मनाया

कस्बें का 568 वां स्थापना दिवस आज के.के.वेलफेयर सोसायटी कार्यालय में केक काटकर मनाया गया। विरासत संरक्षण के सचिव दीपक निर्मल एवं सोसायटी अध्यक्ष हाजी गुलामु खाँ बेसवा ने जानकारी दी की दोपहर को आयोजित कार्यक्रम में कस्बें की विरासतों को बचाने आदि पर चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि फतेहपुर कस्बे की स्थापना चैत्र शुक्ला पंचमी संवत 1508 को हिसार से आये कायमखानी शासक नवाब फतेहखान ने बसाया था। उसने महात्मा गंगादास की तपोस्थली पर माध सुदी पंचमी संवत 1505 में किले का निर्माण शुरू करवाया और 2 वर्ष दो माह में गढ़ के निर्माण के बाद चैत्र शुक्ला पंचमी संवत 1508 को किले में प्रवेश किया। सन 1451 से 1730 तक 279 वर्षों तक बारह मुस्लिम शासकों ने फतेहपुर पर शासन किया तत्पश्चात चैत्र शुक्ला एकम संवत 1788 को सीकर राव राजा शिव सिंह ने फतेहपुर को जीत लिया और देश की आजादी तक दस शेखावत शासकों ने 216 वर्षों तक राज किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button