शेखावाटी में लगातार दो दिन से सुबह से ही उत्तरी हवाएं चलने से एक बार फिर सर्दी का असर बढ़ गया है। सुबह हल्के बादल छाए रहे और सर्द हवा चलती रही। पिछले दो दिनों से पारे में उछाल आया था, लेकिन सोमवार से उत्तरी हवाएं चलने से पारे में फिर गिरावट आई है। सुबह लोग अपने घरों की छत पर धूप सेकते नजर आए। पिछले तीन दिनों से पारे में लगातार वृद्धि हो रही थी और शून्य से पारा उछल कर करीब 10 डिग्री तक पहुंच गया था लेकिन हवा का रुख बदलने और जम्मू कश्मीर में हुई बर्फबारी ने पारा फिर गिरा दिया है। वहीं किसानों का मानना है कि अभी सर्दी यूं ही बनी रहेगी तो फसलों को फायदा होगा और पारा अगर बढ़ता है तो फसलों की फिर सिंचाई करनी पड़ सकती है। मंगलवार को कस्बे का न्यूनतम तापमान -2.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।