झुंझुनू के कुतुबपूरा गांव में मुर्गी फार्म को लेकर लगभग 67 दिनों से चले आ रहे धरने में आज गांव वालों का आक्रोश इस कदर बढ़ गया कि क़ुतुबपूरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर झुंझुनू शहर में आकर जिला प्रशासन की अर्थी निकाली और कलेक्ट्रेट के बाहर जिला प्रशासन का पुतला जलाया। वही जिला प्रशासन चोर है जिला प्रशासन मुर्दाबाद जैसे नारे भी गांव के सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर लगाए। इससे पहले गांव के लोगों ने शहर के गांधी पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट तक एक शव यात्रा निकाली जिला प्रशासन की जिसमें जिला प्रशासन मुर्दाबाद जिला प्रशासन चोर है जैसे तख्तियां लिखी हुई सैकड़ों महिलाएं व पुरूष शामिल थे। गौरतलब है कि कुतुबपूरा गांव में एक मुर्गी फार्म को लेकर गांव वाले लगभग 67 दिनों से धरने पर बैठे हैं जिसकी कई बार जिला प्रशासन से गांव वालों ने शिकायत भी की है और जिला कलेक्टर ने इसकी जांच कमेटी भी बिठाई है मगर मुर्गी फार्म जैसा का तैसा वहां पर बना हुआ है। वही गांव के लोगों का कहना है कि मुर्गी फार्म से गांव में गंदगी फैल रही है बदबू फैल रही है जिससे गांव में कई बीमारियां होने का डर है इससे पहले इस गांव में एक बूढ़ी महिला की मौत भी हो चुकी है। जिसके बारे में गांव वाले बताते हैं कि मुर्गी फार्म की गंदगी से फैली बीमारी की वजह से वह महिला मर गई जिसके बाद गांव वाले धरने पर बैठे हुए हैं और आज लगभग 67 दिन इस धरने को हो गए आखिर कोई सुनवाई नहीं होने पर आज गांव वालों ने आक्रोश रैली और जुलूस का आयोजन कर शहर में आकर शव यात्रा निकाली और जिला प्रशासन का पुतला जलाया।